लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - भूगोल - मानव भूगोल

बीए सेमेस्टर-2 - भूगोल - मानव भूगोल

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 2715
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीए सेमेस्टर-2 - भूगोल - मानव भूगोल

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।

1. पृथ्वी पर जनसंख्या के वृहद समूह कौन से हैं?
(a) दक्षिणी एशिया
(b) पूर्वी एशिया
(c) यूरोप
(d) ये सभी
2. विश्व का सर्वाधिक वृहद् जनसंख्या समूह क्षेत्र कौन सा है?
(a) द० पू० एशिया
(b) मध्य द0 एशिया
(c) द० प० एशिया
(d) सभी
3. चीन की अधिकांश जनसंख्या किस क्षेत्र में निवास करती है?
(a) पूर्वी भाग में
(b) द0पू0 भाग में
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नहीं
4. ह्वांगहो नदी घाटी में चीन की कितनी प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है?
(a) 20% 
(b) 30% .
(c) 35%
(d) 40%
5. जापान की अधिकांश जनसंख्या किन अक्षांशों में निवास करती है?
(a) 30 से 35
(b) 33 से 37
(c) 40 से 42
(d) 42 से 45
6. एशिया के किस क्षेत्र में जनसंख्या वृद्धि दर सबसे कम पायी जाती है?
(a) पूर्वी एशिया
(b) प0 एशिया
(c) मध्य एशिया
(d) कोई नहीं
7. इण्डोनेशिया की सर्वाधिक जनसंख्या किस द्वीप पर निवास करती है?
(a) होन्शू.
(b) कोकू
(c) जावा
(d) कोई नहीं
8. मध्य दक्षिण एशिया में विश्व की कितनी प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है?
(a) 20%
(b) 22%
(c) 25%
(d) 24%
9. द० एशिया की सघनतम जनसंख्या किस नदी डेल्टा में निवास करती है?
(a) गंगा-यमुना डेल्टा
(b) गंगा-ब्रह्मपुत्र डेल्टा
(c) गंगा-कावेरी डेल्टा
(d) कोई नहीं
10. भारत की सर्वाधिक जनसंख्या कहाँ निवास करती है?
(a) गंगा के मैदानी भाग में
(b) सतलज के मैदानी भाग में
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नहीं
11. विश्व का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला महाद्वीप कौन सा है?
(a) एशिया
(b) यूरोप
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नहीं
12. यूरोपीय जनसंख्या की धुरी कौन सी है?
(a) ग्रेट ब्रिटेन (50°उत्तरी अक्षांश )
(b) डोनेट्र्स बेसिन
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नहीं
13. यूरोप का कौन सा क्षेत्र सर्वाधिक जनघनत्व वाला है
(a) प0 यूरोप
(b) पूर्वी यूरोप
(c) उ0 यूरोप
(d) दo यूरोप
14. सामान्यतः यूरोपीय समुदाय किन अक्षांशों में निवास करता है?
(a) 40°-60° के मध्य
(b) 500-550 के मध्य
(c) 50°-60° के मध्य
(d) कोई नहीं
15. यू0एस0ए0 तथा कनाडा की 85% जनसंख्या किस देशान्तर के पूर्वी भाग में पायी जाती है?
(a) 100° प0 देशान्तर के पूर्वी भाग
(b) 90° प0 देशान्तर के प० भाग
(c) 100° प0 देशान्तर के प० भाग
(d) कोई नहीं
16. विश्व में सर्वाधिक जनघनत्व किस देश का है
(a) मोनेको
(b) सिंगापुर
(c) बांग्लादेश
(d) जापान
17. विश्व में न्यूनतम जनघनत्व वाला राष्ट्र है—
(a) मंगोलिया
(b) अंगोला
(c) नामीबिया
(d) तुर्की
18. विश्व में न्यूनतम नवजात शिशु मृत्यु दर किस देश में पाया जाता है
(a) सिंगापुर
(b) नामीबिया
(c) तुर्की
(d) जापान
19. सर्वाधिक शिशु मृत्यु दर किस देश में पाया जाता है
(a) अंगोला
(b) सोमालिया
(c) जापान.
(d) तुर्की
20. विश्व में किस देश का महिला प्रजनन दर सर्वाधिक है?
(a) सिंगापुर
(b) सोमालिया
(c) नामीबिया
(d) जापान
21. जनसंख्या के आधार पर सबसे छोटा देश कौन सा है?
(a) पिरकैन्स द्वीप समूह
(b) जावाद्वीप
(c) बोर्नियो
(d) कोई नहीं
22. विश्व का सर्वाधिक मृत्यु दर वाला देश है—
(a) बोत्सवाना
(b) अंगोला
(c) जाम्बिया
(d) मोजाम्बिक
23. विश्व का शीर्ष जन्मदर वाला देश है-
(a) नाईजर
(b) गिनी
(c) मलावी
(d) युगांडा
24. विश्व का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला देश है-
(a) कतर
(b) कुवैत
(c) समोआ
(d) ओमान
25. विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक समुदाय कौन सा है?
(a) ईसाई
(b) मुस्लिम
(c) हिन्दू
(d) सिक्ख
26. विश्व में न्यूनतम लिंगानुपात वाला देश है—
(a) सोमालिया
(b) ओमान
(c) लाटविया
(d) अंगोला
27. संसार का सर्वाधिक निरक्षर देश कौन सा है?
(a) नाइजर
(b) सोमानिया
(c) जापान
(d) इण्डोनेशिया
28. संसार में सर्वप्रथम जनगणना किस देश में कराया गया था?
(a) जापान
(b) स्वीडन
(c) कीनिया
(d) न्यूजीलैण्ड
29. संसार में सर्वप्रथम जनगणना कब कराया गया था?
(a) 1700
(b) 1725
(c) 1749
(d) 1780
30. किस जनसंख्या विद ने प्राकृतिक नियमों के आधार पर जनसंख्या सि० का प्रतिपादन किया?
(a) माल्थस ने
(b) नेपियर ने
(c) स्ट्रेबो ने
(d) कोई नहीं
31. यू0 एस0 ए0 में किस देश से सर्वाधिक प्रवासी आते हैं
(a) इंग्लैण्ड से
(b) भारत से
(c) स्वीडन से
(d) जापान से
32. जनसंख्या के सिद्धान्त को कितने वर्गों में बाँटा गया है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
33. जनांकिकीय संक्रमण की कौन सी अवस्था जनसंख्या वृद्धि की अस्थिर अवस्था का होती है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
34. जनांकिकीय संक्रमण की किस अवस्था में जनसंख्या वृद्धि विस्फोटक हो जाती है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
35. जनांकिकीय संक्रमण की चौथी अवस्था भारत में कब तक पहुँचने की संभावना व्यक्त की गयी है?
(a) 2018 तक
(b) 2021 तक
(c) 2025 तक
(d) 2040 तक
36. जनसंख्या पिरामिड संकल्पना के प्रतिपादक कौन थे?
(a) थामसन
(b) लेविस
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नहीं
37. जनांकिकीय संक्रमण की पूर्णावस्था में किस आयु वर्ग की जनसंख्या वृद्धि अधिक होती है?
(a) 62 वर्ष
(b) 62 वर्ष
(c) 65 वर्ष
(d) 70 वर्ष
38. जनांकिकीय संक्रमण की चतुर्थ अवस्था काल है-
(a) 1950 के बाद
(b) 1960 के बाद
(c) 1940 के बाद
(d) 1965 के बाद
39. कौन सा आयु वर्ग सर्वाधिक अनुत्पादक एवं व्ययशील होता है?
(a) 0-10 वर्ष
(b) 0-12 वर्ष
(c) 0-14 वर्ष..
(d) 0-15 वर्ष
40. सर्वाधिक प्रजननशील आयु वर्ग है-
(a) 12-35 वर्ष
(b) 15-39 वर्ष
(c) 14-30 वर्ष
(d) 15-35 वर्ष
41. महिला तथा पुरुष में जैविक दृष्टि से अधिक सबल कौन होता है?
(a) पुरुष
(b) महिला
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
42. न्यूनतम प्रवास सिद्धान्त किसके द्वारा दिया गया था?
(a) स्ट्रेबी
(b) टेली
(c) जी0 के0 जिफ
(d) स्टोफर
43. गुरूत्व माडल सिद्धान्त किसके द्वारा दिया गया
(a) रेली
(b) स्टोफर
(c) जेलेन्स
(d) जिफ
44. जनसंख्या स्पर्धात्मक स्थानान्तरण माडल किसने दिया था?
(a) जेलेन्स
(b) रेली-
(c) माल्थस
(d) स्टोफर
45. जनसंख्या की गतिशीलता संक्रमण माडल किसने दिया था?
(a) माल्थस
(b) जेलेन्स
(c) रेली
(d) स्टोफर
46. प्रवासन नियमों को बनाने वाला प्रथम विद्वान कौन था?
(a) क्रोसिंस्का
(b) स्टोफर
(c) जेलेन्सकी
(d) रेली
47. जनसंख्या का स्थानान्तरण सिद्धान्त किसने दिया था?
(a) ई0 एस0 ली
(b) जेलेन्सकी
(c) रेली
(d) स्टोफर
48. प्रवास से सम्बन्धित गतिशील संक्रमण माडल का प्रतिपादन किसने किया था?
(a) रेली
(b) जेलेन्सकी
(c) स्ट्रेबो
(d) माल्थस
49. पश्चिमी एशिया का कौन-सा देश प्रवासियों के गन्तव्य की दृष्टि से प्रथम स्थान पर है?
(a) सऊदी अरब
(b) इण्डोनेशिया
(c) जापान
(d) सोमालिया
50. मारिशस एवं फिजी जैसे द्वीपों में भारतीयों का स्थानान्तरण वृहद पैमाने पर किन प्रदेशों से हुआ था?
(a) बिहार
(b) उ0प्र0
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नहीं
51. निम्न देशों में सबसे अधिक जनसंख्या किसकी है?
(a) कनाडा
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) नार्वे
52. निम्न देशों में सबसे अधिक जनसंख्या किसकी है?
(a) इण्डोनेशिया
(b) जापान
(c) पाकिस्तान
(d) सूडान
 53. 'अप्तानी' मानव जातीय समुदाय किस देश में रहता है
(a) जापान
(b) भारत
(c) चीन
(d) सोमालिया
54. 'डिका' समुदाय किस देश से सम्बन्धित है?
(a) जापान
(b) सूडान
(c) इण्डोनेशिया
(d) चीन
55. 'दयाक' समुदाय किस देश का है?
(a) चीन
(b) जापान
(c) इण्डोनेशिया
(d) यूगांडा
56. 'उईधुर' जातीय समुदाय किस देश से संबंधित है?
(a) चीन
(b) जापान
(c) सूडम
(d) सोमालिया
57. निम्नांकित देशों में कौन सर्वाधिक साक्षर है?
(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(c) श्रीलंका
(d) पाकिस्तान
58. निम्नांकित में न्यूनतम जनसंख्या वाला देश है?
(a) ब्राजील
(b) इण्डोनेशिया
(c) जापान
(d) रूस
59. नील घाटी तथा जावा द्वीप में उच्च जनसंख्या घनत्व होने के प्राथमिक कारण है-
(a) सघन कृषि
(b) औद्योगीकरण
(c) नगरीकरण
(d) स्थलाकृतिक बाधायें
60. मानव विकास की दृष्टि से एशियाई देशों में सर्वाधिक निष्पादन है—
(a) चीन का
(b) मलेशिया का
(c) कोरिया का
(d) फिलीपीन्स का
61. एशिया के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में जनसंख्या की वार्षिक वृद्धि दर सर्वाधिक है?
(a) द0 एशिया
(b) द० पू० एशिया(
(c) मध्य एशिया
(d) पश्चिमी एशिया 
62. निम्नलिखित में से कौन घुमक्कड़ नहीं है?
(a) पिग्मी
(b) कजाक
(c) मसाई
(d) लैप्स
63. एमू जनजाति किस देश से सम्बन्धित है?
(a) जापान
(b) केन्या
(c) न्यूगिनी
(d) चीन
64. 'मसाई' जनजाति समुदाय किस देश से सम्बन्धित है?
(a) केन्या
(b) न्यूगिनी
(c) जापान
(d) चीन
65. संसार का सबसे बड़ा नगरीय समूह है—
(a) मैक्सिको नगर
(b) न्यूयार्क
(c) लन्दन
(d) टोक्यो-याकोहामा
66. ऋतु प्रवास किया करते हैं-
(a) भोटिया
(b) भुक्सा
(c) जौनसारी
(d) भाऊ
67. निम्नांकित देशों में किसकी जनसंख्या उत्तर प्रदेश से कम है?
(a) बांग्लादेश
(b) पाकिस्तान
(c) जापान
(d) सभी की
68. सर्वाधिक प्रवासी जनसंख्या पायी जाती है-
(a) ओशीनिया में
(b) अफ्रीका में
(c) यूरोप में
(d) कनाडा में
69. संसार में निम्नतम प्रजनन दर है.
(a) चीन की
(b) इटली की
(c) स्वीडन की
(d). यू0 एस0 ए0 की
70. निम्न में से कौन देश जनसंख्या के आधार पर विश्व का सबसे बड़ा इस्लामिक राष्ट्र है?
(a) बांग्लादेश
(b) मिश्र
(c) फिलीपीन्स
(d) सिंगापुर
71. निम्न देशों में से उच्च जनसंख्या वृद्धि दर है-
(a) इण्डोनेशिया की
(b) जापान की
(c) सिंगापुर की
(d) फिलीपीन्स की
72. 'एस्कीमो' निम्न में से किस देश से सम्बन्धित है?
(a) कनाडा
(b) जापान
(c) अफ्रीका
(d) भारत
73. आज संसार में सर्वाधिक नगरीकृत देश है-
(a) जर्मनी
(b) जापान
(c) सिंगापुर
(d) यू० एस० ए०
74. कुल जनसंख्या में प्रवासी लोगों का प्रतिशत अधिकतम है-
(a) आस्ट्रेलिया में
(b) गुयाना में
(c) यू0ए0ई0 में
(d) सऊरी अरब में
75. एशिया में मातृ मृत्यु दर उच्चतम है-
(a) बांग्लादेश में
 भारत में
(c) इण्डोनेशिया में
(d) नेपाल में
76. अफ्रीका की मूलभूत जनजाति 'पिग्मी' किस नदी घाटी में पायी जाती है?
(a) नाइजर
(b)कांगो
(c) नील
(d) जम्बेजी
77. 'पिग्मी' कहाँ के निवासी है
(a) अफ्रीका
(b) एशिया
(c) आस्ट्रेलिया
(d) द० अमेरिका
78. एस्किमो. निवासी है—
(a) कनाडा
(b) मंगोलिया
(c) मलाया
(d) श्रीलंका
79. विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश है-
(a) भारत
(b) यू0 एस0 ए0
(c) चीन
(d) रूस
80. निम्नांकित में से किसमें वर्ष 199-2000 के दौरान जनसंख्या वृद्धि न्यूनतम रही-
(a) आस्ट्रेलिया
(b) यूरोप
(c)उ0 अमेरिका
(d) द० अमेरिका
81. निम्नांकित में से सर्वाधिक नगरीकृत है-
(a) पूर्वी एशिया
(b) द0 एशिया
(c) यूरोप
(d) ओशीनिया
82. सबसे अधिक घना आबादी वाला सार्क देश है-
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) बांग्लादेश
83. विश्व बैंक के अनुसार विश्व की जनसंख्या है-
(a) 7 बिलियन
(b) 6.5 बिलियन
(c) 6 बिलियन
(d) 5.5 बिलियन
84. 'बुशमैन' जनजाति सम्बन्धित है -
(a) नार्टिक
(b) कांगो बेसिन
(c) काला हारी
(d) जापान
85. 'नीग्रिटो' जनजाति सम्बन्धित है --
(a) कांगो बेसिन
(b) यू० एस० ए०
(c) कनाडा
(d) जापान
86. यलो स्टोन पार्क अवस्थित है-
(a) कनाडा में
(b) न्यूजीलैण्ड में
(c) द० अमेरिका में
(d) यू0 एस0 ए0 में
87. 'आइनू' निम्नलिखित में से कहाँ के मूल निवासी हैं
(a) न्यूजीलैण्ड
(b) जापान
(c) आस्ट्रेलिया
(d) श्रीलंका
88. विश्व में सर्वाधिक प्रजनन दर किस देश में है
(a) यमन
(b) युगांडा
(c) सोमालिया
(d) माली
89. निम्नांकित में से सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला द्वीप है-
(a) जावा
(b) सुमात्रा
(c) बोर्नियो
(d) सेलिबीज
90. संसार में सबसे ज्यादा लम्बे कद के लोगों की प्रजाति है-
(a) डालमेशिया
(b) नीग्रो
(c) अल्पाइन
(d) आस्ट्रेलायड
91. ग्रामीण जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक पाया जाता है-
(a) पूर्वी अमेरिका में
(b) पूर्वी यूरोप में
(c) द0 रूस में
(d) द० पूर्वी एशिया में
92. 1 से 14 वर्ष के बच्चों की सर्वाधिक संख्या निम्नांकित में से कहां पायी जाती है?
(a) एशिया
(b) अफ्रीका
(c) यूरोप
(d) आस्ट्रेलिया
93. अफ्रीका महाद्वीप में सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश है—
(a) मिस्र
(b) नाइजीरिया
(c) इथियोपिया
(d) द0 अफ्रीका संघ
94. जिन तत्वों के आधार पर आदर्श जनसंख्या ज्ञात की जाती है, वे तत्व हैं-
(a) मानव एवं संसाधन
(b) मानव एवं उसकी क्षमता
(c) मानव एवं कुल जनसंख्या
(d) कोई नहीं
95. किस कटिबन्धीय क्षेत्र में विश्व की सर्वाधिक आबादी का निवास है?
(a) ऊष्ण कटिबन्धीय क्षेत्र
(b) शीतोष्ण कटिबन्धीय क्षेत्र
(c) शीत कटिबन्धीय क्षेत्र
(d) कोई नहीं
96. निम्नांकित में से कौन सा युग्म सुमेलित है?
(a) मलेशिया – सकाई
(b) इण्डोनेशिया — खिरगीज
(c) श्रीलंका — पिग्मी
(d) थाइलैण्ड - जारवा
97. विश्व का सबसे घनी आबादी वाला राष्ट्र है-
(a) यू0 एस0 ए0
(b) चीन
(c) भारत
(d) ब्राजील
98. विश्व का सर्वाधिक मृत्यु दर किस देश में है?
(a) मोजाम्बिक
(b) इथियोपिया
(c) जाम्बिया
(d) थाईलैण्ड
99. जिस देश की लगभग 97% जनसंख्या उसके लगभग 3% भू-भाग पर निवास करती है, वह है-
(a) मिस्र
(b) तुर्की
(c) न्यूजीलैण्ड
(d) आस्ट्रेलिया
100. लैप्स निम्नलिखित में से कहां निवास करता है?
(a) न्यूजीलैण्ड
(b) कजाखस्तान
(c) द0 रूस
(d) स्कैण्डनेबियन क्षेत्र
101. विश्व में सर्वाधिक जन्म दर वाला देश है-
(a) माली
(b) सोमालिया
(c) नाइजर
(d) लीबिया
102. ब्रिटेन में प्रथम जनगणना कब हुई थी?
(a) 1801 ई0
(b) 1804 ई0
(c) 1805 ई0
(d) 1806 ई०
103. भारत में प्रथम जनगणना कब हुई थी?
(a) 1870
(b) 1871
(c) 1881
(d) 1891
104. फ्रांस में प्रथम जनगणना कब हुई थी?
(a) 1800
(b) 1801
(c) 182
(d) 1803
105. विश्व की जनसंख्या समस्या का सबसे प्रमुख कारण है-
(a) तीव्र एवं अभाव वृद्धि
(b) संसाधनों का कम होना
(c) असमान वितरण
(d) इनमें से कोई नहीं
106. विश्व में सर्वाधिक ग्रामीण अधिवास किस महाद्वीप में है?
(a) यूरोप
(b) 30 अमेरिका
(c) एशिया
(d) आस्ट्रेलिया
107. जनसंख्या भूगोल, भूगोल विषय की एक नवोदित शाखा है जिसे एक क्रमबद्ध शाखा के रूप में विकसित करने का श्रेय जाता है—
(a) जी0 टी0 ट्रिवार्था को
(b) एडवर्ड अकरमान को
(c) जॉन आई क्लार्क को
(d) टी० आ० मान्थस को
108. पृथ्वी तल पर बसे लोगों की प्रादेशिक विभिन्नता संबंधी ज्ञान में ही जनसंख्या भूगोल के तत्व निहित हैं" यह कथन है-
(a) जे0 ब्यूजी गार्नियर का
(b) ग्रिफिन टेलर का
(c) ब्लाश का
(d) जी0 टी0 द्विवार्थ का
109. किसी क्षेत्र की कुछ जनसंख्या को उसके क्षेत्रफल से विभाजित करके प्रति वर्ग किमी जनसंख्या प्राप्त करते हैं, इसे कहते हैं-
(a) कार्थिक घनत्व
(b) आंकिक घनत्व
(c) कृषि घनत्व
(d) आर्थिक घनत्व
110. निम्नलिखित में से कौन सा कारक जनसंख्या को प्रभावित नहीं करता है?
(a) जलवायु
(b) मिट्टी
(c) धरातलीय बनावट
(d) मानव अधिवास
111. अमेरिका तथा यूरोप में जनसंख्या की तीव्र वृद्धि होने का कारण है—
(a) जलवायु
(b) स्थिति
(c) जलापूर्ति
(d) तकनीकी विस्तार
112. समान जनसंख्या घनत्व दर्शाने वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखाएँ क्या कहलाती है?
(a) आइसोप्रैक्ट
(b) आइसोडोपेन
(c) आइसोप्लेघ
(d) आइसोटेक
113. वर्ष 2000 की जनगणनानुसार विश्व में जनसंख्या का औसत घनत्व प्रति वर्ग किमी0 है-
(a) 81
(b) 99
(c) 85
(d) 41
114. निम्न देशों में जनसंख्या का सर्वाधिक घनत्व किस में पाया जाता है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) सं0 रा0 अमेरिका
(d) रूस
115. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व जनसंख्या वितरण को सर्वाधिक प्रभावित करता है?
(a) खजिन सम्पदा
(c) प्राकृतिक वनस्पति
(b) मृदा की संरचना
(d) जलवायु
116. जलवायु द्वारा जनसंख्या का स्थानिक वितरण निम्न में से किस कारण द्वारा सर्वाधिक प्रभावित होता है?
(a) तापीय दशा
(b) वर्द्धन काल की लम्बाई
(c) घर्षण की मात्रा
(d) उपर्युक्त सभी
117. ईसा के जन्म के समय विश्व की अनुमानिक जनसंख्या थी—
(a) 5 करोड़
(b) 7 करोड़
(c) 10 करोड़
(d) 15 करोड़
118. पिछली दो शताब्दियों में निम्नलिखित में से किस राष्ट्र में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि हुई?
(a) भारत
(b) ग्रेट ब्रिटेन
(c) सं० रा० अमेरिका
(d) फ्रांस
119. वह जनसंख्या जिससे अधिकतम उत्पादन संभव होता है,अनुकूलतम् जनसंख्या है। " यह विचार किसका है
(a) डाल्टन
(b) रोबिन्स
(c) केनन
(d) इनमें से कोई नहीं
120. एशिया में दुनिया में सबसे अधिक जनसंख्या घनत्न है है
(a) दक्षिण-मध्य
(b) उत्तर-मध्य
(c) पूर्व-मध्य
(d) पश्चिम-मध्य
121. उत्तरी अमेरिका की लगभग 60% जनसंख्या
(a) प्रशान्त महासागर के तट पर
(b) आन्ध्र महासागर के तट पर
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
122. जापान और साखालिन की जनजाति का नाम है
(a) एनू
(b) फुलनी
(c) मसाई
(d) बद्दू
123. बत्तखों और हंस का जन्मस्थान है :
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) भारत तथा चीन
(c) चीन एवं इण्डोनेशिया
(d) चीन एवं मिस्र [ कानपुर 2016]
124. दक्षिण अमेरिका में एण्डीज पर्वत का मुख्य पशु है :
(a) सूअर
(b) लामा
(c) जेबू
(d) बाइसन / बिसन बैल
125. यूरोप की जनसंख्या की धुरी है :
(a) 60° उत्तरी अक्षांश
(b) 55° उत्तरी अक्षांश
(c) 50° उत्तरी अक्षांश
(d) 49° उत्तरीय अक्षांश
126. भारत की जनसंख्या गाँवों में रहती है।
(a) 64.84%
(b) 65.84%
(c) 68.84%
(d) 69.84%
127. कस्बे की जनसंख्या लगभग होती है.
(a) 200 से 10,000 तक
(b) 300 से 30,000 तक
(c) 500 से 50,000 तक
(d) 800 से 1,00,000 तक
128. एलेन सैम्पल शिष्या थीं :
(a) काण्ट की
(b) रिटर की
(c) हंटिंगटन की
(d) रैटजेल की
129. एल्सवर्थ हंटिंग्टन थे
(a) अमेरिका से
(b) फ्रांस से
(c) जर्मन से
(d) यू.के. से
130. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का जनसंख्या घनत्व है :
(a) 382 प्रति वर्ग किमी.
(b) 380 प्रति वर्ग किमी.
(c) 370 प्रति वर्ग किमी.
(d) 372 प्रति वर्ग किमी.
131. प्रो. हंटिंगटन के अनुसार जनंसख्या के लिए अनुकूल तापमान है
(a) 6° सेग्रे. से 16° सेग्रे.
(b) 4° सेग्रे. से 21° सेग्रे.
(c) 4° सेग्रे. से 18° सेग्रे.
(d) 6° सेग्रे. से 22° सेग्रे.
132. थॉमस माल्थस ने अपने जनसंख्या वृद्धि सिद्धान्त में किस उपागम का प्रयोग किया है?
(a) संभावनावादी उपागम
(b) निराशावादी उपागम
(c) नियतात्मक उपागम
(d) पर्यावरणात्मक उपागम
133. निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है। माल्थस जनसंख्या वृद्धि सिद्धान्त :
(a) इसे पारिस्थितिकी सिद्धान्त भी कहते हैं
(b) पश्चिमी यूरोप की जनसंख्या और समाज पर इसका अध्ययन आधारित है
(c) यह संभववादी उपागम पर आधारित है ..
(d) यह मानता है कि मानव को जीवित रहने के लिए बुनियादी चीजों की आवश्यकता होती है
134. निम्नलिखित में से किस देश ने जनसंख्या वृद्धि का प्रतिस्थापन स्तर प्राप्त कर लिया
(a) फ्रांस
(b) चीन
(c) सूडान
(d) ईरान
135. जनसांख्यिकीय संक्रमण की अवधारणा निम्नलिखित प्रवृत्तियों पर आधारित है :
(a) प्रजनन दर
(b) जन्म और मृत्यु दर -
(c) जीवन प्रत्याशा
(d) ग्रामीण और शहरी प्रवास
136. संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या विभाग के अनुसार सबसे कम प्रजनन दर है :
(a) आस्ट्रेलिया में
(b) फ्रांस में
(c) स्वीडन में
(d) इटली में
137. निम्न में से कौन-सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है?
(a) जे. ए. गार्नियर - जियोग्राफी ऑफ पॉपुलेशन
(b) आर. वुड्स - पॉपुलेशन जियोग्राफी एण्ड डेवलपिंग कंट्रीज
(c) जी. टी. ट्रेवर्था - द मोर डेवलप्ड रियल्म ए जियोग्राफी ऑफ इंट्स पॉपुलेशन
(d) जेलिंसकी ए प्रोलॉग टू पॉपुलेशन जियोग्राफी
138. मिस्त्र की शैली के जनसंख्या संसाधन क्षेत्र की विशेषता है :

(a) उच्च प्रौद्योगिकी, निम्न जनसंख्या अनुसंधान अनुपात
(b) उच्च प्रौद्योगिकी, उच्च जनसंख्या अनुसंधान अनुपात
(c) निम्न प्रौद्योगिकी, उच्च जनसंख्या अनुसंधान अनुपात
(d) निम्न प्रौद्योगिकी, निम्न जनसंख्या अनुसंधान अनुपात
139. किसने कहा, "आर्थिक विकास सर्वोत्तम निरोध है"?
(a) लाइबेस्टाइन
(b) कार्ल मार्क्स
(c) सी. साउण्डर्स
(d) सिजविक
140. अफ्रीका के अधिकांश हिस्सों में निम्न जनसंख्या घनत्व है क्योंकि :
(a) प्रतिकूल वातावरण
(b) आदिम लोगों का निवास
(c) परिवारों में सीमितं व द्धि
(d) अत्यधिक मृत्यु दर
141. जनसंख्या संरचना के मामलों में सबसे अधिक यूरोपीय के समान जनसंख्या समूह है
(a) उत्तरी अमेरिका
(b) दक्षिणी एशिया
(c) अफ्रीका
(d) दक्षिणी अमेरिका
142. निम्न में से कौन-सा क्षेत्र उच्चतम जन्म दर (करीब 4%) दिखाने वाला है?
(a) अफ्रीका
(b) आस्ट्रेलिया
(c) दक्षिणी-पूर्वी एशिया
(d) उत्तरी अमेरिका
143. जनसंख्या में वृद्धि की प्रवृत्ति होती है :
(a) अंकगणितीय प्रगति
(b) साधारण प्रगति
(c) घातीय प्रगति
(d) ज्यामितीय प्रगति
144. जनसंख्या में एकल कर का सिद्धान्त किसने दिया?
(a) सैडलर
(b) माल्थस
(c) एच. जॉर्ज
(d) के. मार्क्स
145. माइग्रेशन जोन थ्योरी ऑफ रेस इवोल्यूशन किसने प्रतिपादित की?
(a) टेलर
(b) क्रोपोटीन
(c) हंटिंगटन
(d) बैरो
146. निम्न में से असत्य कथन को पहचानिये :
(a) शून्य जनसंख्या वृद्धि को 2045 तक प्राप्त करना
(b) 2010 तक प्रजनन दर को 2.1 करना
(c) मात त्वम त्यु दर को 1/1000 बच्चा कम करना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
147. निम्न में से असत्य कथन को पहचानिए :
(a) 2011 की जनगणना के अनुसार, 40% जनसंख्या भारत के गाँवों में रहती है
(b) 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में 9.5% जनसंख्या 60 वर्ष से ऊपर है
(c) दोनों (a) और (b)
(d) न तो (a) और न ही (b)
148. निम्न में से असत्य समूह को पहचानिए :
भारत का जनसांख्यिकीय संक्रमण :
(a) प्रथम स्तर - (1921-1951) - स्थिर जनसंख्या
(b) द्वितीय स्तर - (1901-1921) - अत्यधिक जनसंख्या वृद्धि
(c) तृतीय स्तर - (1951-1981) - तेज जनसंख्या वृद्धि
(d) चतुर्थ स्तर - (1981-2011 ) -  अत्यधिक वृद्धि लेकिन कम होती हुई जनसंख्य
149. सी. बी. आर. (अशोधित जन्म दर ) :

                   एक वर्ष में जन्में जीवित बच्चे
(a) सी.बी.आर = --------------------------x 1000
                        वार्षिक कुल जनसंख्या
                           एक वर्ष में जन्में बच्चे
(b) सी.बी.आर =.--------------------------------------- x 1000
                             कुल जनसंख्या
(c) दोनों (a) और (b)
(d) न तो (a) और न ही (b)

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय - 1 मानव भूगोल : अर्थ, प्रकृति एवं क्षेत्र
  2. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  3. उत्तरमाला
  4. अध्याय - 2 पुराणों के विशेष सन्दर्भ में भौगोलिक समझ का विकास
  5. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  6. उत्तरमाला
  7. अध्याय - 3 मानव वातावरण सम्बन्ध
  8. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  9. उत्तरमाला
  10. अध्याय - 4 जनसंख्या
  11. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 5 मानव अधिवास
  14. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  15. उत्तरमाला
  16. अध्याय - 6 ग्रामीण अधिवास
  17. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  18. उत्तरमाला
  19. अध्याय - 7 नगरीय अधिवास
  20. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  21. उत्तरमाला
  22. अध्याय - 8 गृहों के प्रकार
  23. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 9 आदिम गतिविधियाँ
  26. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  27. उत्तरमाला
  28. अध्याय - 10 सांस्कृतिक प्रदेश एवं प्रसार
  29. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  30. उत्तरमाला
  31. अध्याय - 11 प्रजाति
  32. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  33. उत्तरमाला
  34. अध्याय - 12 धर्म एवं भाषा
  35. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  36. उत्तरमाला
  37. अध्याय - 13 विश्व की जनजातियाँ
  38. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  39. उत्तरमाला
  40. अध्याय - 14 भारत की जनजातियाँ
  41. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  42. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book